प्रो. डॉ. डीके सोनकर बोले- सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलना देशवासियों की जिम्मेदारी
राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में बापू व शास्त्रीजी को दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजधानी स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) डीके सोनकर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। वहीं, इससे पहले प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) डीके सोनकर ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों व कर्मचारियों ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ का गायन कर गांधीजी को याद किया।
इसी क्रम में कॉलेज के सफाई कर्मी मेहताब आलम व सूरज को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें गांधीजी का अनुसरण करते हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य आयुष चिकित्सा महाविद्यालय के शिक्षक व चिकित्साधिकारी, व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।