
TrendingUttar Pradesh
अंतेष्टि के लिए निकला मुलायम का पार्थिव शरीर ,जन सैलाब में गूंजे ”नेता जी अमर रहे” के नारे
कानपुर : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा। सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है।
अंतिम संस्कार के लिए उमड़ा जनसैलाब
मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सलामी देने के लिए गार्ड मेला ग्राउंड में पहुंचे। मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड पर लाया गया। कुछ देर में यहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। अंतिम विदाई की तैयारी पूरी कर ली गई है।संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए जाया जा रहा है। अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा।