
Weather: राजधानी में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जनपदों में अगले 1 हफ्ते तक इसी तरह की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है|
* मौसम विभाग की राजधानी समेत कई जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भी पूरे दिन बारिश होने का अनुमान है। बीते दिन मंगलवार को भी लखनऊ तथा उसके सटे आसपास के कई अन्य जनपदों में सुबह से ही बादलों का जमावड़ा लगा रहा, इस दौरान कई जगहों पर जमकर बारिश भी देखने को मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज राजधानी लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भी बादलों का जमावड़ा लगा रहेगा, इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है।
गोरखपुर: सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद, अधिकारियों को दी नसीहत
जानें लखनऊ के मौसम का मिजाज…..
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी लखनऊ का मौसम सुहाना बना रहेगा। सुबह से ही लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं दोपहर में कई स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है। गौरतलब है कि लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 20 जुलाई से ही मानसूनी बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जनपदों में अगले 1 हफ्ते तक इसी तरह की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है| वही पूर्वांचल के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।