” महंगी किताबों और ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकते निजी स्कूल” – केजरीवाल सरकार
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के निजी स्कूलों (private schools) पर केजरीवाल सरकार ने नकेल कस लिया है। अब यहां के निजी स्कूल अभिभावकों को मंहगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं। अगर कोई स्कूल इन आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) ने कहा कि, “सरकार के इस फैसले से लाखों अभिभावकों को लाभ होगा। साथ ही शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी प्राइवेट स्कूल कम से कम 3 साल तक स्कूल ड्रेस के रंग, डिजाइन व अन्य चीजों को नहीं बदलेंगे। उन्होंने कहा कि आदेश दिया गया है कि कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों को खुद से या किसी विशिष्ट विक्रेता से किताबें, पाठ्य सामग्री, स्कूल ड्रेस व अन्य सामान खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेगा।”
ये भी पढ़े :- दिल्ली सीएम केजरीवाल को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा हुए गिरफ्तार
आदेश के तहत स्कूलों को कहा गया है कि वह किताबों व अन्य पाठ्यसामग्री की कक्षा वार सूची स्कूल की वेबसाइट और विशिष्ट स्थानों पर प्रदर्शित करेंगे। इसके अलावा स्कूल अपनी वेबसाइट पर नजदीक के कम से कम 5 दुकानों का पता और टेलीफोन नंबर भी प्रदर्शित करेंगे ताकि अभिभावक अपनी सुविधानुसार उन दुकानों से किताबें व ड्रेस खरीद सकेंगे।