‘निजी डाटा संरक्षण विधेयक’ आज लोकसभा में होगा वापस, जानिए क्या है कारण ?
दिल्ली : सरकार ने लोकसभा(Lok Sabha) में ‘निजी डाटा संरक्षण विधेयक 2021’ को वापस ले लिया है। और अब सरकार व्यापक कानूनी ढांचे के अनुरूप नया बिल लाने का विचार कर रही है।
ये भी पढ़े :-दिल्ली पर आतंकी साया, 15 अगस्त तक आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट जारी
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रखा था बिल वापस लेने का प्रस्ताव
लोकसभा में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव(ashwini vaishnav) ने बिल वापस लेने का प्रस्ताव रखा। जिसे सदन ने ध्वनिमत से पास कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार अब इसपर अच्छी तरह सोच-विचार करने के बाद ही शीतकालीन सत्र में नया विधेयक पेश करेगी। और अब इसमें निजता और साइबर सुरक्षा के मुद्दे भी शामिल रहेंगे।
ये भी पढ़े :- नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
इस तारीख को पेश किया गया था विधेयक
विधेयक को 11 दिसंबर, 2019 को पेश किया गया था। सरकार ने कहा कि, संयुक्त संसदीय समिति ने विधेयक में 81 संशोधन और 12 सुझाव दिए हैं। जेपीसी ने डिजिटल ईकोसिस्टम के मद्देनजर व्यापक कानूनी ढांचे के लिए ये सुझाव दिए हैं।