
मध्य प्रदेश : एक तो कोरोना सवार ऊपर से महंगाई की मार, बढ़ा यात्री बसों का किराया
मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण को काबू में लाने के लिए कड़ी गाइडलाइंस का पालन कराया जा रहा है इसी के चलते सरकार ने प्राइवेट बसों private buses का किराया 25% से 75% तक बढ़ा दिया है वहीं परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी
क्या बोला परिवहन विभाग ?
परिवहन विभाग द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार बस का कम से कम किराया 7 रुपए तय किया गया है. सामान्य तौर पर 1.25 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया तय होगा. सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो , रिवहन विभाग के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यात्रियों को डीलक्स स्लीपर (Non AC), डीलक्स (AC) और सुपर लग्जरी कोच के रात्रि प्रभार से छूट दी गई है.
यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी
रात्रि प्रभार सिर्फ सामान्य बस ऑपरेटर ही ले सकेंगे. गौरतलब है कि पहले सरकार ने 28 मई 2018 को बस का किराया 1 रुपए प्रति किलोमीटर तय किया था, लेकिन अब इसे 1 रुपए 25 पैसे किया गया है.