
12 साल से कम उम्र वाले बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण में प्राथमिकता, CM शिवराज बोले….
माना जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जो तीसरी की लहर आएगी वो बच्चों पर ज्यादा प्रभावी होगी ऐसे में सरकारें पहले से ही इस लहर से बचने के इंतजाम करती हुई देखी जा रही है दरअसल आशंका के चलते मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है जो बच्चों को संक्रमण से बचाने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।
जानकारी सामने आई है कि सरकार ने उन बच्चों के माता-पिताओं को टीकाकरण में प्राथमिकता देने का फैसला किया है जिन बच्चों की उम्र 12 साल से कम है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जब अभिभावकों को टीका लग जाएगा तो बच्चों को संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा।

क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अपने इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों पर असर डालती भी है तो उनके परिजनों को टीका लगने से हमें फायदा हो सकता है मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी बच्चे को संक्रमण हुआ तो उसके साथ माता पिता का रहना बहुत जरूरी है ऐसे में उनका टीकाकरण हो जाए तो वह संक्रमण से मुक्त रहेंगे और अपने बच्चों की देखभाल कर सकेंगे ।
यह भी पढ़े : बच्चों के लिए मध्यप्रदेश में नहीं है पर्याप्त आईसीयू! तीसरी लहर से कैसे निपटेगी सरकार
विदेश जाने वाले बच्चों होगा ख़ास फोकस
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, मध्य प्रदेश के कई बेटे-बेटियां शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाते हैं। ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि जिन बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना है, उनको भी प्राथमिकता के आधार पर टीके लगाए जाएंगे। इससे वे सुरक्षित विदेश जा सकेंगे और शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।