प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा, आज कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की रखेंगे आधारशिला
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 2 दिवसीय यात्रा पर आज केरल जाएंगे। पीएम के आगमन को लेकर कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड यानि केएमआरएल ने बताया कि, पीएम नरेंद्र मोदी केरल आने के बाद आज कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे।
ये भी पढ़े :- तमिलनाडु में गणेश तीर्थयात्रा में बड़ा हादसा, रथ में करंट उतरने से 2 की मौत, इतने लोग जख्मी
पीएम मोदी कोच्चि मेट्रो(Kochi Metro) के पहले चरण का शुभारंभ भी करेंगे, जो एसएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक बनाया गया है। पीएम मोदी एक और 2 सितंबर को कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड(Cochin Shipyard Limited) में पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के जलावतरण के लिए कर्नाटक और केरल का दौरा करेंगे और मंगलूरू में लगभग 3,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढ़े :- दिल्ली से सामने आई ”दुमका कांड” जैसी वारदात, युवती के बात न करने पर युवक ने मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन(Pinarayi Vijayan) की उपस्थिति में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानि व्यापार मेला और प्रदर्शनी केंद्र में समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में महापौर एम अनिल कुमार, सांसद हिबी ईडन, एंटनी राजू (परिवहन मंत्री), पी राजीव (उद्योग, कानून और कॉयर मंत्री) अपनी सम्मानित उपस्थिति दर्ज कराएंगे।