
अफगानी युवाओं ने उतारा तालिबान का झंडा, आज मना रहें हैं 102वां स्वतंत्रता दिवस
तालिबान का खौफनाक साया पूरे अफगानिस्तान के ऊपर फैल गया है। तालिबान की दहशत के बीच गुलामों की तरह अफगानिस्तान अपना आज 102वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। एक बार फिर अफगानिस्तान गुलामी की जंजीरों में जकड़ा जा रहा है और पूरी दुनिया मूक दर्शक बनी हुई है। लेकिन इस दर्द और हिंसा के साए में अफगान के लोगों ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अफगानी युवाओं को ये गुलामी मंजूर नहीं हैं।
तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर अपना कब्जा कर लिया है। इसके बाद भी अफगानिस्तान की जनता अपनी पहचान नहीं खोना चाहती है। वायरल वीडियो में अफगानी युवा अपने राष्ट्रीय झंडे को फहराने के लिए खंभे पर चढ़ रहे हैं। तालिबान अपना झंडा लोगों पर थोप रहा है। लेकिन अफगानिस्तान की जनता तालिबानियों के झंडे को स्वीकार नहीं कर रही है।
इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स के कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस वीडियो को @FrudBezhan नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- अफगानिस्तान के लोग अपने राष्ट्रीय झंडे को अब्दुल हक चौराहे पर फहरा रहे हैं। इस झंडे को तालिबानी ने हटा दिया था और ब्लैक-व्हाइट वाला अपना झंडा फहराया था।
उसके बाद राष्ट्रभक्त युवाओं ने अपने देश का झंड़ा फहरा दिया। अफगानिस्तान के लोग बहादुरी के साथ खड़े हैं। एक ओर जहां लोग अपना देश छोड़कर भाग रहे हैं, वहीं अफगानिस्तान में कई ऐसे लोग हैं, जो तालिबान का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं, जो अपने हक के लिए तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
Afghans erecting national flag in Abdul Haq square in #Kabul, in defiance of Taliban
The militants have replaced the black, red, and green national flag with their own white flags across #Afghanistan
But Afghans are braving threats, possible violence to mark Independence Day pic.twitter.com/xtFKL9ygxh
— Frud Bezhan فرود بيژن (@FrudBezhan) August 19, 2021
यह भी पढ़ें- कलकत्ता कोर्ट के फैसले से ममता सरकार में चीख-पुकार, सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगी गुहार