
बिल्ली ने गुस्से में मारा पंजा और फिर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर आम से लेकर खास तक अपनी पहचान बनाने में पीछे नहीं हटते हैं. वहीं अब जानवरों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में छाई रहती हैं. बिल्लियों के भी मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
बिल्लियां जितनी क्यूट होती हैं. उतनी शरारती भी होती हैं. लेकिन क्या कभी आपने किसी बिल्ली को किसी खरगोश से जलते हुए देखा है. नहीं तो इस वायरल वीडियो पर एक नजर डालिए.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली के सामने उसकी मालकिन खरगोश को प्यार करती है, जिसे देखकर बिल्ली का पारा चढ़ जाता है. इस जलन में वह बिल्ली अजीबोगरीब हरकतें करने लगती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kediinot नाम के अकाउंट पर रील सेक्शन में शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज़ आ चुके हैं और हजारों से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला खरगोश के बच्चे को अपनी गोद में लिए हुए है और उसे प्यार कर रही है. पास बैठी बिल्ली को यह पसंद नहीं आ रहा है.
इसके बाद बिल्ली गुस्से में खरगोश के पंजे मारने लगती है और फिर अपने दांतों से उसे कांटने लगती है. ये देखकर महिला हाथ से बिल्ली को पीछे की तरफ धक्का देती है.