
सारा अली खान ने शेयर की सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर, दिखाया लद्दाख का नजारा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ खास जुड़ी रहती हैं। वे आए दिनों ऐसा जरूर कुछ ना कुछ शेयर करती हैं जिससे की दर्शक उनके दीवाने हो जाते हैं। सारा अली खान ने हाल ही में एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे लद्दाख घूमने गई हुई हैं। जहां से उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस अपने चाहने वालों के साथ शेयर की हैं।
शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा अली खान घास में बैठी हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे राइड करती नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर में वे आग के सामने बैठ हीं तो चौथी तस्वीर में वे खूबसूरत इंद्रधनुष की झलकियां दिखाती नजर आ रही हैं। फैंस इन खूबसूरत तस्वीरों को देख कमेंट करते थक नहीं रहे हैं। एक फैन ने लिखा क्या नजारा है तो दूसरे ने लिखा- बहुत ही खूबसूरत।
काम की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार ‘अतरंगी रे’ फिल्म में देखा गया था, इस फिल्म में उनका अंदाज किसी देखने लायक था। फिल्म में उनके डायलॉग और अभिनय की लोगों ने जमकर सराहना की थी। वहीं आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो वे अब विक्की कौशल के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर बिजी चल रही हैं।