![](/wp-content/uploads/2021/06/kioni_5126444_835x547-m-780x470.jpg)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व इसके लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के छोटे तथा सीमांत किसानो का समर्थन करते हुए उन्हें बेहतर आजीविका के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है| इस योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अंतरिम बजट 2020 के दौरान की गयी थी।वे सभी किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती करने योग्य भूमि है वे सभी केंद्र सरकार से प्रत्येक वर्ष 6000 रूपये की सहायता तीन किश्तों में प्राप्त करने के योग्य हैं।
कितने किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा –
इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या लगभग 12 करोड़ है।इसमें छोटे एवं सीमान्त किसान ही भाग ले सकते हैं।
कैसे मिलेगा लाभ –
इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद किसानों का सत्यापन होगा और इसके बाद यह सहायता राशि लाभार्थी के कहते में डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेज दी जाएगी।
इस पैसे का कहाँ उपयोग कर सकते हैं किसान ?
लाभ प्राप्त करने वाले किसान इस पैसे का अपनी सुविधानुसार उपयोग कर सकते हैं। वे अपनी जरूरत के अनुसार खेती करने के लिए उपकरणों या सामान्य जरूरत के लिए सामान खरीद सकते हैं।
यह योजना भारतीय कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण करने में सहयोग देगी। इसके साथ ही यह योजना भारत सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को भी सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेगी।