Trending

राष्ट्रपति चुनाव 2022 : तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने किया मतदान, स्ट्रेचर पर वोट डालने पहुंचे बीजेपी एमएलए मिथिलेश कुमार

बिहार : राष्ट्रपति चुनाव २०२२(presidential election 2022) को लेकर बिहार में मतदान जारी है. यह मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक जारी रहने वाली है. इस बार एनडीए से उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू(Draupadi Murmu) और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा में कांटे की टक्कर जारी है. वही बिहार विधानसभा की लाइब्रेरी में बने बूथ में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव में अपना मतदान दिया है. इसके साथ ही भाजपा के विधायक मिथिलेश कुमार स्ट्रेचर पर मतदान के लिए पहुंचे है.

ये भी पढ़े :- “मुझे यकीन है कि वह एक उत्कृष्ट और प्रेरक उपराष्ट्रपति होंगे” – पीएम मोदी

”आदिवासियों का आरक्षण कोटा बढ़ा दे सरकार”- नेता प्रतिपक्ष 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने के लिए तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव दोनों ही पहुंचे थे. मतदान करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा की,  ”विपक्ष ने पहले अपना प्रत्याशी घोषित किया। रही बात आदिवासी उम्मीदवार की तो जिन्हें इतनी चिंता है वो आदिवासियों का आरक्षण कोटा बढ़ा दें।”

स्ट्रेचर पर क्यों पहुंचे भाजपा विधायक ? 

वही बिहार के सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार को स्ट्रेचर पर लेटकर मतदान करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है सडक दुर्घटना की वजह से बीजेपी एमएल बीते कुछ दिनों से पैर की समस्याओं से जूझ रहे है। इसी वजह से वे अपने पैरो पर चलने में असमर्थ है. लेकिन वो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए स्ट्रेचर पर पर लेटकर आए। मतदान करने के बाद बीजेपी एमएलए ने कहा कि, ”हर चुनाव महत्वपूर्ण है।”

ये भी पढ़े :- Presidential Elections 2022 : दिल्ली सीएम केजरीवाल का सामने आया बयान, कही ये बात

जानिए आखिर सीएम नीतीश और राबड़ी क्यों नही डाला वोट ? 

राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और एमएलए ही वोट डाल सकते हैं। इस वजह से सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत 75 पार्षदों वोट नहीं डाल सके।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: