IndiaIndia - WorldTrending

राष्ट्रपति गुजरात दौरा : साबरमती आश्रम पहुँच बापू को दी श्रद्धांजलि, चलाया चरखा ..

गुजरात :  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(President Draupadi Murmu) आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंची। जहां अहमदाबाद में उन्होंने सबसे पहले साबरमती आश्रम(Sabarmati Ashram) पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

साबरमती आश्रम में राष्ट्रपति ने चरखा चलाया, इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं।एक वरिष्ठ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वह गांधीनगर में स्वास्थ्य, सिंचाई, जलापूर्ति और बंदरगाह विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगी।

ये भी पढ़े :- पंजाबी गायक अमनजोत को मिनी टैंपो ने मारी टक्कर, हालत नाजुक ..

इसके बाद शाम को राष्ट्रपति गांधीनगर में उनके सम्मान में गुजरात सरकार की तरफ से आयोजित एक नागरिक स्वागत समारोह में भाग लेंगी। इसके अलावा राष्ट्रपति चार अक्तूबर को महिला उद्यमियों के लिए गुजरात विश्वविद्यालय के स्टार्ट-अप प्लेटफॉर्म ‘हर स्टार्ट’ का शुभारंभ करेंगी।बताते चलें कि, राष्ट्रपति मुर्मू, गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद में शिक्षा और आदिवासी विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: