
वाराणसी: बेबी रानी मौर्या ने महिलाओं को दी नसीहत, भाई, पिता और पति को लेकर जाएं थाने
बेबी रानी मौर्य वाराणसी में आयोजित बाल्मीकि महोत्सव के कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित
वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में अपने ही सरकार के ऊपर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि बेबी रानी मौर्य एक विवादित बयान देते हुए कहा की महिलाएं शाम 5:00 बजे के बाद पुलिस थानों में ना जाए। आपको बता दें कि बेबी रानी मौर्य वाराणसी में आयोजित बाल्मीकि महोत्सव के कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि थाने में एक महिला अधिकारी और सब इंस्पेक्टर जरूर बैठती है लेकिन एक बात में जरूर कहूंगी कि आप शाम को 5:00 बजे के बाद थानों पर ना जाए। और यदि जाए भी सुबह दोपहर शाम कभी भी तो अपने साथ अपने भाई पति पिता को साथ लेकर जाएं।
आपको बता दें कि बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश में किसानों को ना मिल रही खाद का उदाहरण देते हुए कहा कि कैप कारी सभी को गुमराह करते रहते हैं। मेरे पास एक किसान का फोन आया कि खाद नहीं मिल रही है जब मैंने अधिकारी को फोन किया तो उसने कहा कि मैं खाद नहीं दूंगा। बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यदि आप से कोई बदतमीजी करता तो उसकी शिकायत जिलाधिकारी से करें और इसकी शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दें।
आपको बता दें कि बेबी रानी मौर्य के इस बयान के बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ पूर्वांचल में भी इस विषय पर चर्चा जारी है बेबी रानी मौर्य का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से हो रहा है।