प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की तैयारी, चलेगा विशेष अभियान
नई दिल्ली: भारत ने कोविड के विरुद्ध वैक्सीनेशन अभियान में यूं तो पहले की एक दिन में रिकॉर्ड 1.40 करोड़ से ज्यादा टीके लगाने का विश्व कीर्तिमान बना चुका है। लेकिन, अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के अवसर पर एक नया और अद्भुत रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है।
दरअसल, पीएम मोदी के बथर्ड को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा और इसके लिए केवल सरकार ही नहीं बल्कि बीजेपी के करीब आठ लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवी भी इस विशेष वैक्सीनेशन अभियान से जुड़ेंगे।
11 सितंबर को नड्डा करेंगे संबोधित
बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अनुसार, करीब सात लाख प्रशिक्षित स्वयंसेवी इसके लिए तैयार हो चुके हैं। यह संख्या बहुत जल्द आठ लाख को पार कर जाएगी। बुधवार (11 सितंबर) को स्वंय नड्डा इन्हें संबोधित करेंगे और वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश देंगे।
बीजेपी के ये स्वास्थ्य स्वयंसेवी सरकार की दूसरी स्वास्थ्य योजनाओं भी को परवान चढ़ाने में मदद करेंगे। नड्डा 13 सितंबर को सभी प्रदेश अध्यक्षों से भी चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोविड के 71 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।