
TrendingUttar Pradesh
उत्तर प्रदेश: पूर्व डीजीपी ब्रजलाल ने किया ‘पुलिस की बारात’ पुस्तक का विमोचन
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रसिद्ध डॉक्टर ईश्वर सिंह
मेरठ: मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा बाईपास स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी(ex dgp) बृजलाल की तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया। इनमें पुलिस की बारात, इंडियन मुजाहिदीन के निशाने पर गुजरात तथा सियासत का सबक पुस्तकें शामिल रहीं।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं भाजपा(bjp) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई,(laxmikant bajpai) प्रसिद्ध डॉक्टर ईश्वर सिंह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, सासंद राजेंद्र अग्रवाल, कैट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्धाज रहे। समारोह में शहर के गणमान्य लोगों के साथ ही शिक्षाविद चिकित्सक समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक सेवानिवृत्त अफसर और विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।