
सावधान ! दिल्ली के बाद यूपी में भी लग सकता है साप्ताहिक लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन के केस को देखते हुए योगी सरकार अलर्ट मोड
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में योगी सरकार सख्ती बढ़ा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ समीक्षा करेंगे। कोरोना को लेकर शाम 6.30 बजे टीम-09 की बैठक होगी। इस दौरान सिनेमाहॉल, स्वीमिंग पूल, मॉल सहित प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू पर फैसला लिया जा सकता है।
प्रदेश में लागू है नाइट कर्फ्यू
गौरतलब है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन के केस को देखते हुए योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। प्रदेश में सरकार ने 25 दिसंबर से ही नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। इसके अलावा शादी समारोहों में भी ज्यादा से ज्यादा 200 लोगों के शामिल होने की इजाजत है। यूपी में अभी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। मगर, आज की बैठक में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू पर निर्णय लिया जा सकता है।
बीते 24 घंटे में मिले 572 केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 572 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सिर्फ दो दिनों के अंदर यहां पर कोरोना के केस दोगुने हुए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को एक बार फिर कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की हिदायत दी हैं। प्रदेश के चार जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा 64 फीसदी केस दर्ज किए गए हैं।