
प्रयागराज: 27 फरवरी को प्रयागराज मंडल में होने वाले पांचवें चरण के चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार यानी 24 फरवरी को प्रयागराज गंगापार सोरांव विधानसभा क्षेत्र के एलडीसी कॉलेज के प्रांगण नहर दरौली मऊआइमा में आगमन होने वाला है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें चरण के चुनाव से पहले प्रयागराज के विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता देती जैसे-जैसे पांचवें चरण का चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सभी बड़े पार्टी के नेता का आगमन तेजी के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार प्रसार करने के लिए प्रयागराज के पावन धरती पर हो रहा है। इस दौरान कोई जन यात्रा निकाल रहा है, तो कोई रोड शो करने वाला है।