प्रतीक गांधी की फिल्म का टीजर रिलीज, सिल्वर स्क्रीन पर होगी ‘रावण लीला’
वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ से मशहूर हुए गुजराजी एक्टर प्रतीक गांधी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। प्रतीक गांधी अपकमिंग फिल्म ‘रावण लीला’ में मुख्य किरदार में नजर आएंगें। सोमवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया, जिसमें प्रतीक रावण की भूमिका में नजर आए हैं।
इससे पहले प्रतीत वेब सीरीज के अलावा लवयात्री और मित्रों जैसी फिल्मों में स्पोर्टिंग रोल में नजर आ चुके हैं। शेयर किए हुए टीजर में साफ नजर आ रहा हैं कि प्रतीक ने खुद को रावण के किरदार में ढालने की पूरी कोशिश की है। ये फिल्म हार्दिक गज्जर के निर्देशन में बनी है। यह फिल्म 1 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
एक इंटरव्यू में प्रतीक ने कहा कि उन्हें इस फिल्म में काम करने पर अलग ही अनुभव मिला है। उन्होंने ना सिर्फ रावण की भूमिका निभाई बल्कि उनके बारे में काफी कुछ जाना भी है। प्रतीक इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
प्रतीक गुजराती सिनेमा के मशहूर एक्टर हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत 2005 में की थी। उनकी किस्मत 2020 में रिलीज स्कैम 1992 वेब सीरीज से बदल गई। वेब सीरीज में उन्होंने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था। इस रोल के लिए प्रतीक की खूब प्रशंसा हुई। जल्द ही वह एक और फिल्म ‘डेढ़ बीघा जमीन’ में नजर आएंगें।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात लैंडिंग का अभ्यास करेगी एयरफोर्स