
देश की व्यवस्था पर प्रशांत भूषण का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज, एक कार्टून किया ट्वीट
प्रशांत भूषण ने आलोक द्वारा बनाए गए कार्टून के द्वारा पीएम मोदी पर तंज कसा है। इस कार्टून में उन्होंने पीएम के द्वारा देश के विभाजन के दर्द से पीड़ित लोगों की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस के रुप में मनाने का एलान किया था जिसको लेकर प्रशांत भूषण ने पीएम पर तंज कसा है।
नई दिल्ली : भारत की राजनीति में सरकार और विपक्ष का एक दूसरे पर वार पलटवार बहुत ही आम बात है और खासकर चुनावी मौसम में तो बहुत ज्यादा। अब ऐसा ही एक विवाद फिर उठ खड़ा हुआ है। जिसमें कि वकील प्रशांत भूषण ने मोदी का मजाक बनाते हुए उन पर तंज कसते हुए उनसे जुड़ा एक ट्वीट किया है।
प्रशांत भूषण ने आलोक द्वारा बनाए गए कार्टून के द्वारा पीएम मोदी पर तंज कसा है। इस कार्टून में उन्होंने पीएम के द्वारा देश के विभाजन के दर्द से पीड़ित लोगों की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस के रुप में मनाने का एलान किया था जिसको लेकर प्रशांत भूषण ने पीएम पर तंज कसा है। इस कार्टून में लिखा गया है कि क्या अभी देश में दहशत कम है?
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर सरदार खान नाम के व्यक्ति ने ट्वीट कर लिखा है कि यही क्या कम है कि मुगल के दौर से भारत के बंटवारे तक आ गए। धीरे-धीरे वर्तमान में भी आ जाएंगे तब तक अपने वर्तमान में भी आ जाएंगे।तब तक अपने वर्तमान में महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का निवारण खुद करे। साथ ही किसी और ने लिखा कि नोटबंदी को हॉरर दिवस भी होना चाहिए।
इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने प्रशांत भूषण का साथ दिया उनका समर्थन किया तो कई लोगों ने उनको ट्रोल करते हुए इसे गलत बताया।
यह भी पढ़ें: बिना चर्चा के कानून पारित करने पर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार