Government Policies

क्या है प्रधानमंत्री कुसुम योजना ? क्या है इस योजना का उद्देश्य?

भारत गांव का भारत माना जाता है क्योंकि भारत के अंदर कृषि क्षेत्र काफी ज्यादा विकसित होने की ओर बढ़ रहे हैं हालांकि किसान भारत के इतने ज्यादा आर्थिक रूप से स्वस्थ नहीं है इसी के कारण भारत सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की विशेष योजनाएं निकालती है इन्हीं सरकारी योजनाओं में से एक योजना है कुसुम योजना यह योजना किसानों के लिए बहुत लाभदायक है क्योंकि इस योजना का उद्देश्य बंजर जमीन का उपयोग करना और किसानों की आय ज्ञानी इनकम को बढ़ाना है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्हीं योजनाओं में से एक है किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महा अभियान यानी कुसुम योजना।

Pradhan Mantri Kusum Yojana

आपको बता दें कि इस योजना के बारे में हाल ही में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि pm-kusum के तहत 2000000 किसानों को स्टैंड अलोन सोलर पंप दिए जाएंगे किसानों की बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा का उत्पादन करने और अतिरिक्त ऊर्जा को ग्रिड को बेचने में मदद की जा सकेगी। लेकिन ऐसे में लोगों को स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाती है कि आखिर किसान इस योजना के लिए अपना आवेदन कैसे करें और किस प्रकार से इस योजना के लिए अपने आप को सरकार के आगे हाजिर कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना में लाभ लेने के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है इस लेख को ध्यान से पढ़ें क्योंकि हम आपको आज प्रधानमंत्री कुसुम योजना के बारे में कई जानकारी प्रदान करने वाले हैं जो आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है । लेकिन किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए हमें पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर इस योजना का उद्देश्य क्या है क्योंकि जब तक हमें इस योजना का उद्देश्य समझ में नहीं आएगा तब तक हम अपनी जरूरतों के हिसाब से इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

क्या है PM Kusum Yojana का उद्देश्य ?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना यानी किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान योजना के अनुसार 2022 तक देश में तीन करोड़ पंप बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाए जाएंगे कुसुम योजना पर कुल सरकार द्वारा 1.40 लाख करोड रुपए खर्च किए जाने हैं आपको बता दें कि इस योजना की स्थापना किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए की गई है जो देश की वृद्धि के लिए भी बहुत जरूरी है पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य है कि किसानों की आय में वृद्धि हो सके जैसे कि हम सब जानते हैं कि भारत में कई राज्य ऐसे हैं जहां सूखा पड़ता है और वहां खेती करने वाले किसानों को सूखे की वजह से काफी नुकसान होने लगता है और उनकी फसल भी अच्छी नहीं होती है इसको देखते हुए भारत की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2021 की शुरुआत की है.

यह एक प्रकार की सोलर सब्सिडी योजना भी है जिसका मुख्य उद्देश्य देश के किसान को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराना है इससे देश के किसानों की आय दुगनी हो सकती है वहीं कुसुम सोलर प्लांट सब्सिडी योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोनल पैनल भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे वह अपने खेतों को अच्छी तरह से एक सिंचाई कर सके । प्रधानमंत्री कुसुम योजना के माध्यम से किसानों को दोहरा लाभ मिल सकता है और उनकी आय में काफी वृद्धि देखी जा सकती है।

PM Kusum Yojana के घटक

• कुसुम योजना का प्रथम चरण है सॉरी पंप का वितरण जो भारत की केंद्र सरकार के विभागों से सहयोग में बिजली विभाग और सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों के सफल वितरण की दिशा में काम करने जा रहा है यह एक मुख्य घटक है।

• इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा कारखानों का निर्माण किया जा रहा है इसमें सौर ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण शामिल है और कई महत्वपूर्ण मात्रा में बिजली उत्पादन करने की क्षमता रखते हैं

•इस योजना की तीसरे घटक की बात की जाए तो ट्यूब बल की स्थापना तीसरे नंबर पर रखी गई है जो निश्चित मात्रा में बिजली पैदा करने वाले हैं।

• वर्तमान पंपों का आधुनिकीकरण – केवल बिजली का उत्पादन इस कुसुम योजना के उद्देश्य में से एक नहीं है। कुसुम योजना का अंतिम घटक उन पंपों के आधुनिकीकरण से संबंधित है जो वर्तमान में उपयोग में हैं और पुराने पंपों को सौर पंपों से बदलना है।

यह पढ़े : क्या है बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जानें लाभ एवं विशेषता

इस योजना के लिए आवेदन करने को किन दस्तावेजों की है जरूरत?

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी और अहम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो भारत सरकार द्वारा बनवाए जाते हैं और मान्यता प्राप्त होते हैं जिसमें :-

•आधार कार्ड
•बैंक खाता
•पासवृक
•आय प्रमाण पत्र
•मोबाइल नंबर
•पते का सबूत
•पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे करें आवेदन ?

अगर आप इंटरनेट का सामान्य ज्ञान रखते हैं तो आप इस योजना के तहत खुद ही अपना आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आप किसी की सहायता भी ले सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका आवेदन ऑनलाइन किया जाता है आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर log in करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आपके पास आधार कार्ड जमीन के दस्तावेज जैसे खसरा खतौनी, डिक्लेरेशन फॉर्म बैंक अकाउंट की पासबुक समेत जरूरी जानकारी होनी जरूरी है.

क्या है इस योजना के लाभ ?

• रियायती दरों पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना।

• मुफ्त 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेशन।

• कुसुम योजना 2021 के तहत पहले चरण में डीजल से चलने वाले 17.5 लाख डीजल पंप सौर ऊर्जा से चलाए जाएंगे, जिससे डीजल की खपत कम होगी।

•अब सोलर पावर से चलेंगे खेतों की सिंचाई करने वाले पंप, किसानों को मिलेगी खेती में बढ़ावा।

• इस योजना के तहत किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की ओर से 60 फीसदी आर्थिक सहायता दी जाएगी और बैंक 30 फीसदी कर्ज सहायता देगी और किसान को 10 फीसदी का भुगतान करना होगा।

• कुसुम योजना उन किसानों के लिए फायदेमंद होगी जहां राज्य सूखाग्रस्त होगा और जहां बिजली की समस्या है।

• सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे बिजली मिलेगी। जिससे किसान बिना ज्यादा मेहनत किए ही अपने खेतों की सिंचाई कर देंगे।

• कुसुम योजना के तहत जो भी सोलर पैनल पैनल लगाए जाएंगे, उन्हें उजाड़ भूमि में स्थापित किया जाएगा, ताकि बंजर भूमि का भी उपयोग किया जा सके, और बंजर भूमि से आय प्राप्त की जा सके।

Note : प्रधानमंत्री कुसुम योजना की किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: