India Rise Special

SOCIAL MEDIA: रामलीला मंचन के दौरान भगवान शिव का किरदार निभा रहे कलाकार की मौत

बता दें कि राम प्रसाद पांडे पिछले 5 वर्षों से भगवान शिव का किरदार निभा रहे थे।

पिछले 5 वर्षों से भगवान शिव का किरदार निभा रहे रामप्रसाद पांडेय

शिव आरती के समय आया हार्ट अटैक

जौनपुर: पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर(JAUNPUR)  के मछली शहर में आदर्श रामलीला(RAMLEELA)  समिति भगवान शिव(BHAGWAN SHIV)  का किरदार निभा रहे रामप्रसाद पांडे (RAMPRASAD PANDEY) की रामलीला मंचन (RAMLEELA)के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद रामलीला मैदान में सन्नाटा छा गया मौत के बाद रामलीला को स्थगित कर दिया गया है कलाकार की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि राम प्रसाद पांडे पिछले 5 वर्षों से भगवान शिव का किरदार निभा रहे थे।

आपको बता दें कि मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मिलल सिंह गांव में रामलीला का मंचन हो रहा था तभी आरती के समय भगवान शंकर का किरदार निभा रहे राम प्रसाद पांडे को मंच पर ही आर्ट अटैक आ गया और वह गिर गया दृश्य देखकर रामलीला देख रहे हैं लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रामलीला कार्यकर्ता ने आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजस्थान: BJP-Congress के लिए ‘लिटमस टेस्ट’ होगा सरदारशहर सीट का उपचुनाव

बिला सिंह गांव में 1970 में रामलीला का मंचन हो रहा है आराम प्रसाद पांडे बजे 5 वर्षों से भगवान शंकर और उनका किरदार निभाते आ रहे थे। आपको बता दें कि जब यह घटना हुई तबीयत शंकर का किरदार निभा रहे थे बताया जा रहा था कि उस वक्त आती हो रही थी तभी हार्ड अटैक आया और भी मंच पर ही गिर गए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: