पीएम की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, हुई ये कार्रवाही
मधेपुरा। बिहार के एक युवक को फेसबुक पर पीएम मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करना भारी पड़ गया। यह पूरा मामला बिहार के जिला मधेपुर के चौसा थानाक्षेत्र का है। चौसा के व्यक्ति ने वर्ष 2020 में अपने फेसबुक आइडी से प्रधानमंत्री व एक महिला कैबिनेट मंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी।जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक के खिलाफ चौसा थाना में आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। युवक की ओर से मधेपुरा के जिला व सत्र के कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी। जिसे जिला व सत्र न्यायाधीश के द्वारा जिसे खारिज कर दिया गया था।
जिसके बाद इस केस को उच्च न्यायालय, पटना में भेजा गया। जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायाधीश ने मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक को खुद सुपरवाईज करने का निर्देश देते हुए केस डायरी समर्पित करने का आदेश दिया था। इस केस की सुनवाई के बाद पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुनील कुमार पनवार ने चार जनवरी 2022 को चौसा थानाक्षेत्र के रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन के रहने वाले युवक सजाद रजी उर्फ़ सज्जाद आलम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। जिसके साथ ही अब आरोपी युवक की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।