
आजमगढ़ में लगे अखिलेश लापता के पोस्टर
अखिलेश यादव को मोमबत्ती और पोस्टर लेकर सड़क पर खोज रही
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर दीवारों पर चस्पा होने के बाद आजमगढ़ की जनता अखिलेश यादव को मोमबत्ती और पोस्टर लेकर सड़क पर खोज रही है।
आजमगढ़ में अखिलेश यादव के लगता होने के पोस्टर लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने अखिलेश यादव पर आयोग लगाया कि आजमगढ़ की जनता ने इतने बड़े नेता को जिता का इसलिए भेजा था कि वाह जिलों की समस्याओं का समाधान करेंगे। मगर अखिलेश यादव से आजमगढ़ जिले के समस्त दीक्षित की निजी कार्यक्रम में शामिल होते हैं। आजमगढ़ जिले की जनता लगातार डायरियां और जल भरो की समस्या से जूझ रही है लेकिन अखिलेश यादव यहां की जनता का हाल जानने भी नहीं आए इसी से नाराज होकर जिले की जनता ने अखिलेश यादव लापता होने के पोस्टर लगाए हैं।
2 साल पहले भी लगे थे पोस्टर
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी सांसद चुने गए मुलायम सिंह यादव के भी लापता होने के पोस्टर 2015 में लगे। उस समय जिले की जनता ने मुलायम सिंह यादव को लालटेन लेकर खोजना शुरू किया था। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने यह सीट अपने बेटे अखिलेश यादव के लिए छोड़ दी थी।