फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पोस्टर हुआ जारी, कंगना में दिखी इंदिरा गांधी झलक
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बीते समय उनकी फिल्म धाकड़ रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह नाकामयाब रही। वहीं अब उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। कंगना की यह फिल्म राजनीतिक घटना पर आधारित है। जारी हुए पोस्टर में देखा जा सकता है की कंगना दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।
ये भी पढ़े :- गोवा में मस्ती करती नजर आई अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा, देखे वीडियों
वायरल हो रहे इस पोस्टर में देखा जा सकता है की कंगना एक दम इंदिरा गांधी की झलक में दिख रही हैं। उनके चेहरे पर झुर्रियां भी देखी जा सकती हैं। वहीं नीली साड़ी और रुद्राक्ष की माला पहने कंगना ने अपने इस पोस्ट के साथ लिखा- इमरजेंसी का पहला लुक जारी है। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक चरित्र है।
बता दें की कंगना की यह फिल्म साल 1971 की घटना पर आधारित है। जहां सभी लोग इंदिरा गांधी को मैडम नहीं बल्की सर कहकर बुलाते हैं। जारी हुए इस वीडियो में वे शानदार किरदार निभाती हुई दिख रही हैं।