![](/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-18-at-22.38.56-720x470.jpeg)
राजनीति : बाबुल सुप्रियों ने थामा ममता का आँचल,जल्द लोकसभा से देंगें इस्तीफ़ा
मुझे राजनीति में बने रहना आवश्यक
नई दिल्ली : बंगाल बंगाल से पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो ने आज ममता का दामन थाम लिया है। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि राजनीति से सन्यास लेना उनका फैसला गलत था लेकिन विचार करने के पश्चात ऐसा लगा कि मैंने बंगाल के लोगों की सेवा की है और उनके लिए कार्य किया है इसलिए मुझे राजनीति में बने रहना आवश्यक है।
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा यहां अवसर की राजनीति है। मेरे परिवार के कुछ सदस्यों ने कहा कि राजनीति छोड़ना मेरा गलत फैसला है। मुझे बंगाल की दीदी और और अभिषेक बनर्जी पर पूर्ण भरोसा ही नहीं विश्वास भी था।
बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वाह लोकसभा से इस्तीफा देंगे आपको बता दें कि वह बंगाल के आसनसोल से सांसद हैं और उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही मोदी कैबिनेट से हटाए जाने के बाद उन्होंने की पेशकश की थी। ने आगे कहा कि आप पार्टी की दीदी जैसा भी आगे आदेश करेंगी अब निर्णय उन्हीं के मुताबिक होगा।
गौरतलब है कि बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी तो ज्वाइन कर ली है लेकिन ट्विटर पर अभी भी उन्होंने कोई अपडेट नहीं किया है आज ही बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा कैटेगरी में भी बदलाव किया गया था उनकी सुरक्षा जेड के स्थान पर हवाई प्रदान की गई है।