पंजाब में सियासी ड्रामा तेज, पीएम मोदी से मिल सकते हैं ‘कैप्टन’ अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
नई दिल्ली : पंजाब के सियासी गलियारों में मची उथल पुथल है कि थमने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते कहीं न कहीं अमरिंदर सिंह पर काले बादल छाए हुए हैं जिसका शिकार वे किसी भी वक्त हो सकते हैं।
जबसे इस खेमे में सिद्धू की एंट्री हुई है संभावनाएं और भी ज्यादा बढ़ गई है। इसी के बीच मंगलवार को अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और एएनआई के सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है की वे दिल्ली में जल्द ही पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। जिस मुलाकात को लेकर भी अब बहुत से कयास लगाए जा रहे हैं ।
पंजाब में मचे इस घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सियासी रोटियां सेकने में लगे हुए है। अमरिंदर सिंह के जिगर पे सियासी हालातों को देखते हुए भी सिद्धू अपनी पार्टी पर वार-प्रतिवार करने से नही चूक रहे हैं। वे सीधे-सीधे अपनी ही पार्टी पर ट्विटर के जरिए निशाना साध रहे हैं। जिस पर सिद्धू ने ट्विट के जरिए ड्रग कारोबार के दोषियों को सजा ना देने और मजीठिया पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठाते हुए अमरिंदर सरकार को घेरा है और उसके विरोध में पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव लाने की भी बात कही है।
आपको बता दे कि इससे पहले अमरिंदर सिंह गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की और पाकिस्तान की आतंकी ताकतों से बचाव हेतु सेना के लिए ड्रोनरोधी उपकरणों की मांग की है और साथ ही उन्होंने हिंदू मंदिर, किसान नेताओं, आरएसएस को निशाना बनाने की भी आशंका जताई ।
इस समय अमरिंदर सिंह के हालात बीच नदी में गोटे खाती वो नाव है जो कभी भी डूब सकती है पर अमरिंदर सिंह का प्रयास जारी हैं पर इसी बीच पार्टी को अपनी महत्तवता दिखाने में जुटे हैं सिद्धू जो कहीं न कहीं कैप्टन के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी से कैप्टन की मुलाकात कई सवाल खड़े करती है। और देखना होगा कि ये मुलाकात क्या रंग लाएगी।
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त, रक्षाबंधन पर तेजस एक्सप्रेस में सफर पर महिलाओं को मिलेगा कैशबैक