Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के कोतमा थाने में थाना प्रभारी ने जब्त किए मादक पदार्थ

कोतमा थाने में तैनात होते ही थाना प्रभारी अजय कुमार ने दोपहिया व नशीले पदार्थों के साथ संदिग्धों को दबोच लिया। इससे पहले वह रामनगर थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के नेतृत्व वाले अजय कुमार को एक बार फिर थाने में तैनात कर अपराधियों व अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें कोतमा थाने में पदस्थापित किया गया है, जहां वह कोयला, कूड़ाकरकट, चोरी सहित जुआ, सट्टा जैसी कई अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने का काम करेंगे।

यह था पूरा मामला

थाना अंतर्गत निगवानी गांव की ओर गश्त करते रहे। 43 कोटम-निगवानी रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार निगवानी के पास आ रहे थे, उन्होंने पुलिस की गाड़ी को देखा, मुड़कर निगवानी की ओर भागे। , शुभम पल्सर बाइक एमपी तिवारी, संजय द्विवेदी ने 65 एमई 3091 पर सवार होकर माल के चालक को बोरे में घेर लिया। वार्ड नं. में 25 वर्ष नीरज साहू पिता संतोष साहू 15 भवानी टोला बिजुरी, गढ़ी निवासी राजेश साहू ने उमरिया को ड्रग्स की डिलीवरी के लिए 05 किलो भांग ले जाने के लिए कहा। संदिग्ध को पकड़ने के बाद एसडीओपी कोतमा को कार्रवाई की सूचना दी गई। उसके बाद आरोपी नीरज साहू को हिरासत में ले लिया और मोटरसाइकिल से हरे बैग में 5 पैकेट गांजा बरामद किया गया।

आरोपी को धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाया गया।गिरफ्तारी उसकी बड़ी मां गुड्डी साहू को सूचित करने के बाद की गई। 578/21 धारा 8/20बी एनडीपीएस अधिनियम उपरोक्त अपराध नीरज साहू एवं राजेश साहू के विरुद्ध दर्ज कर जांच हेतु लिया गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: