दिल्ली बम कांड में पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, बरामद हुई बाइक
दिल्ली के गाजीपुर फूल मार्केट में पिछले महीने मिले IED मिलने वाले मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उस बाइक को बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर IED को ले जाने के लिए किया गया था। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी 2020 में चोरी हुई, एक बाइक बरामद की है। संदेह है कि पिछले महीने गाजीपुर फूल बाजार से बरामद IED को ले जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था।
बता दें कि जनवरी में दिल्ली के गाजीपुर फूल मार्केट में एक संदिग्ध बैग मिला था। जिसके कारण इलाके में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद इलाके को कॉर्डन ऑफ कर दिया गया था। वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग को बाजार में धातु का संदिग्ध डब्बा मिला था। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी, एनएसजी का बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। जिसके बाद बैग को कब्ज़े में लिया गया था, जिसमें आईईडी मौजूद था।
इस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था। साथ ही जांच शुरू कर दी गई थी। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम निरोधक दस्ते ने बाद में आईईडी को निष्क्रिय कर दिया था। यह घटना 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले हुई थी। घटना को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।