
India Rise Special
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस तारीख को उत्तराखंड में जताई बर्फबारी की संभावना
देहरादून। मौसम के बदले अंदाज ने मौसम में शुष्कि लाई है। इसके चलते तापमान ने दो से तीन डिग्री तक बढ़त दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी देते हुए बताया कि “अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार नहीं हैं। हालांकि, 22 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।”
बीते हफ्ते में आसमान साफ बना रहा है। हालांकि, हिमालयी क्षेत्र में आंशिक बादल भी मंडरा रहे हैं। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और आसपास के इलाकों में अब कोहरे का प्रकोप भी कम हो गया है। दिन में चटख धूप चुभ रही है और हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। इस बीच सुबह-शाम अब भी ठिठुरन बनी हुई है।