
मुख्यमंत्री धामी ने साइकिल चला बढ़ाया ओलपिंक में भाग ले रहे खिलाड़ियों का हौसला
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे इंडियन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्हाेंने अपने ऊधमसिंह नगर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को रुद्रपुर में साइकिल चलाकर भारतीयों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई भी दीं। उनके साथ ही अन्य बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने भी साइकिल रैली में भाग लिया।
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने रोड शो में भाग लिया था और कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया था। सीएम पुष्कर सिंह धामी बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने गृह जिले पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले पांच वर्षों में उत्तराखंड को पर्यटन क्षेत्र के साथ ही उद्योग और बिजली उत्पादन में देश का नंबर वन प्रदेश बनाने का वादा किया।
गृह जनपद के लोगों के समक्ष चुनाव से पहले अगले पांच वर्षों का रोड मैप रखते हुए उन्होंने कहा कि बागेश्वर से टनकपुर तक प्रस्तावित रेल लाइन को भी ब्रॉड गेज बनाने की तैयारी है।
रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी ने बीजेपी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका आभार जताया। जिला कार्यालय में उत्साहित कार्यकर्ताओं की इतनी भीड़ थी कि सीएम को संबोधित करने के लिए अपनी सीट पर खड़ा होना पड़ा। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर से उनका पुराना नाता रहा है, जब वह भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उनका अक्सर यहां सिंचाई विभाग के डाक बंगले में डेरा होता था।
ये भी पढ़े :-भारी बारिश के बीच आपदा प्रभावित लोगों से मिलने उत्तरकाशी पहुंचे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज वह अकेले मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, बल्कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बना है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास होगा। पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से लगाव का इसी बात से पता चलता है कि उन्होंने 15 मिनट का समय देकर उनसे प्रदेश के मुद्दों पर सवा घंटा बातचीत की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश को जोड़ने वाले हाईवे और बाईपास निर्माण के लिए 32 हजार करोड़ रुपये का बजट जारी हो चुका है। बाईपास निर्माण के बाद राज्य से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों की दूरी कम समय में तय हो जाएगी। कोविड महामारी के कारण प्रदेश के कई युवा परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे, उन्हें एक वर्ष की छूट दी है।
इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पगड़ी पहनाने के साथ तलवार भी भेंट की।