
कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री जयराम को हटाया जा रहा है, पढ़ें पूरी ख़बर
भारतीय निर्वाचन आयोग से जल्द चुनाव करवाने के संकेत
नई दिल्ली में हिमाचल पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर। मीडिया से बात-चीत के दौरान सी एम जयराम ने कहा कि मैं पहले से निर्धारित बैठक में भाग लेने आया हूं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली जाने पर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है। गुजरात प्रकरण के एकदम बाद जयराम ठाकुर को शिमला पहुंचते ही फिर से बुलाने के इस घटनाक्रम ने प्रदेश के राजनेताओं को चौंका दिया है। कांग्रेस नेताओं को तो इससे सी एम को घेरने का मौका मिल गया है। कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री जयराम को हटाया जा रहा है।
Himachal Pradesh CM Jairam Thakur arrives at Himachal Sadan in Delhi
"I've come to attend a scheduled meeting," he says pic.twitter.com/rlwgYqrcwn
— ANI (@ANI) September 14, 2021
इससे पहले मुख्यमंत्री बुधवार को नई दिल्ली गए थे। उनकी बुधवार देर रात को भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बात हुई थी। गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी हिमाचल आने का न्योता देने और केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के बाद वह उज्जैन चले गए थे। रविवार को बस शिमला पहुंचे ही थे कि उन्हें फिर हाईकमान का बुलावा आ गया।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री जेपी नड्डा से मिलेंगे। बता दें कि वह उनसे उपचुनाव की तैयारियों पर भी बातचीत करेंगे, क्योंकि भारतीय निर्वाचन आयोग से भी जल्दी चुनाव करवाने के संकेत मिल रहे हैं।