
प्रधानमंत्री मोदी का काशी आगमन: जानिए पांच घंटे का पूरा कार्यक्रम,काशी छावनी में बदली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। वे 15 जुलाई को काशी पहुंचेंगे। इससे पहले मोदी 30 नवंबर 2020 को देव दिवाली पर आए थे। प्रधानमंत्री 1,550 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
वे काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम के काम की प्रगति देखेंगे। इसके साथ ही मोदी भारत और जापान की दोस्ती की प्रतीक बिल्डिंग ‘रुद्राक्ष’ का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह करीब 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू मैदान जाएंगे। यहां जनसभा से पहले ही पीएम 1583 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। जनसभा के बाद पीएम का काफिला एमसीएच विंग में कोरोना वारियर्स से संवाद के लिए पहुंचेगा।
ये भी पढ़े :-बॉलीवुड की इस अभिनेत्री के पास इलाज तक के पैसे नही, घर वालों ने भी छोड़ा साथ
इसके बाद बीएचयू हेलीपैड से संपूर्णांनंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चौपर से पहुंचेंगे। यहां सड़क मार्ग से रुद्राक्ष का उदघाटन करने के बाद करीब एक घंटे से ज्यादा समय बिताने के दौरान शहर के प्रबुद्धजनों से वे संवाद भी करेंगे।
पीएम के दौरे से पहले वाराणसी में तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे। एक दिन पहले सोमवार को प्रधानमंत्री के काफिले में चलने वाली गाड़ियां भी पहुंच चुकी हैं।
स्टेशन और सभी गेस्ट हाउस, होटल और लॉज की बारीकी से जांच की जा रही है। गंगा घाटों पर घूमने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रधानमंत्री का काफिला किस रूट से गुजरेगा इसकी रणनीति बना ली गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे में सुरक्षा के लिहाज से 21 इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 42 अतिरिक्त पुलिस अक्षीक्षक, 65 डिप्टी SP, 12 पीएसी की कंपनी, 12 सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी के अलावा यूपी पुलिस के 5,000 जवान भी ड्यूटी पर रहेंगे। 500 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मोर्चे पर तैनात रहेंगे।
आठ महीने बाद प्रधानमंत्री 744 करोड़ रुपये की 68 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और 839 करोड़ रुपये की 65 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री 30 नवंबर को देव दीपावली पर काशी आए थे। इस बार उनके दौरे के मद्देनजर मूलभूत समस्याओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया है। इनमें पानी, सीवर, बिजली, कृषि, शिक्षा, विकास, स्वास्थ्य आदि को फोकस किया गया है।