
गाजियाबाद स्कूल बस हादसे में सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, दो एआरटीओ के साथ आरआइ निलंबित
राजेश कुमार सिंह ने गाजियाबाद के एआरटीओ सतीश कुमार और विश्व प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है
लखनऊ: गाजियाबाद में स्कूल बस हादसे में छात्र की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश पर बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में गाजियाबाद के दो एआरटीओ तथा आर आई को निलंबित किया है साथ ही इस प्रकरण की जांच का भी आदेश जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने गाजियाबाद के एआरटीओ सतीश कुमार और विश्व प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है साथ ही आ रही प्रेम सिंह को भी निलंबित कर दिया गया। इस हादसे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेते हुए परिवहन विभाग के प्रजेंट अनशन के दौरान बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताने के साथ ही इस प्रकरण में दोषियों के साथ-साथ संबंधित परिवहन अधिकारी की जवाबदेही भी तय करने का निर्देश दिया था साथ ही कहा था कि स्कूल बसों की फिटनेस की जांच के लिए 1 सप्ताह का प्रदेशव्यापी अभियान चलाने का निर्देश दिया।