IndiaIndia - WorldTrending

आज से दक्षिण भारत के इन चार राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ 

नेशनल डेस्क :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार (11 नवंबर) से दक्षिण भारत के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी इस दौरान कराीब 25 हजार करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा में कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़े :- Gujarat Assembly Election 2022 : चुनाव से पहले ही बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी ने थामा ‘आप’ का हाथ, जानिए क्या है वजह ?

शुक्रवार को पीएम मोदी बेंगलुरु के विधानसौध में संत कवि श्री कनकदास और महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमाओं पर पुष्‍पाजंलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वंदे भारत और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को हरी झंजी दिखाकर रवाना करेंगे। बाद में कैम्‍पेगोड़ा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का भी उद्घाटन करने के अलावा बेंगलुरू में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

पीएम मोदी 12 नंवबर को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में साढ़े दस हजार करोड़ रुपये की विभिन्‍न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्‍यास करेंगे। तमिलनाडु के गांधीग्राम में गांधीग्राम ग्रामीण संस्‍थान के 36वें दीक्षांत समारोह को भी पीएम मोदी सम्‍बोधित करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: