
पराली जलाने को लेकर सख्त हुई हरियाणा सरकार, नियमों का उल्लंघन करने वाले पर होगी ये कार्यवाही
हरियाणा : अभी ठंड शुरु नहीं हुई है, इससे पहले ही दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने कमर कस ली है।इस बार पराली जलाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने एक व्यापक कार्ययोजना तैयार कर ली है। प्रदेश सरकार ने पराली से निपटने के लिए जागरूकता और सख्ती दोनों विकल्पों को रखा है, पहले किसानों को पराली प्रबंधन के लिए विकल्प दिए जाएंगे। अगर फिर भी किसानों ने पराली जलाई तो जुर्माने के साथ-साथ एफआईआर भी होगी।
ये भी पढ़े :- Delhi Fire : गांधी नगर के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, एक की मौत, दमकल विभाग का जारी है कूलिंग ऑपरेशन
इस बार पराली जलाने वालों पर दो तरीके से निगरानी रखी जाएगी। सैटेलाइट के माध्यम से और दूसरा फील्ड में तैनात किए कर्मचारियों पर इसकी जिम्मेदारी होगी। नंबरदार, ग्राम सचिव, पटवारी समेत फील्ड में कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो पल पल की जानकारी सरकार को देंगे।
ये भी पढ़े :- यूपी : लखनऊ में आरोग्य भारती का होगा राष्ट्रीय अधिवेशन, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
बता दें कि 13 जिलों के हॉटस्पाट 350 गांवों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। हर जिले में इसके लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और हर गांव, ब्लाक और जिला स्तर पर कृषि अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय की गई हैं।