
क्या रद्द हो सकती है राजस्थान दसवीं बोर्ड परीक्षाएं?
राजस्थान बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं को लेकर छात्रों में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है वहीं अब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा को रद्द करने की संभावना से इनकार नहीं किया है आपकी जानकारी के लिए बता दें किसी भी CBSE बोर्ड ने पहले ही दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी थी वहीं अब आरबीएसई दसवीं की परीक्षाएं भी रद्द हो सकती है।

दरअसल राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बीते शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं तो होंगी ही, लेकिन दसवीं की परीक्षाएं कराने की भी मंशा है और यह और देखना यह है कि कोरोना स्थिति एवं सीबीएसई का क्या निर्णय रहता है।
पिछले साल सीबीएसई ने लिया था फैसला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षाओं को लेकर सीबीएससी ने फैसला लिया था ऐसे में 1 जून को सीबीएससी जब 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अपने फैसले का ऐलान करेगी तो इसके 1 दिन बाद राजस्थान बोर्ड भी अपना फैसला लेगा शिक्षा मंत्री दौड़ सारा ने बताया कि सीबीएससी के फैसले के बाद अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से परीक्षाओं को लेकर चर्चा करने के बाद परीक्षाओं पर फैसला लिया जा सकेगा।