IndiaIndia - WorldTrending

इस तारीख को पीएम मोदी करेंगे रोजगार मेले का शुभारम्भ, 75,000 कैंडिडेट्स को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर

नेशनल डेस्क :  पीएम मोदी 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले का शुभारम्भ करने वाले है। इस रोजगार मेले के तहत 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। समारोह के पहले फेज में 75,000 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा। इस अवसर पीएम मोदी नवनियुक्त कैंडीडेट्स को संबोंधित भी करेंगे।

इस तरह से की जाएगी भर्ती 

पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। पीएम मोदी के निर्देश पर सभी मिनिस्ट्री और विभाग मिशन मोड में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :- नोएडा में चली कार में लगी आग, गाडी में सवार लोगों ने ऐसे बचाई जान .. 

38 विभागों में शामिल होंगे ये कर्मचारी

22 अक्टूबर को जिन कर्मचारियों को अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा वे भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे। ये सरकार में Group – A, Group – B (Gazetted), Group – B (Non-Gazetted) और Group – C आदि विभिन्न स्तरों पर अपनी भर्ती प्राप्त करेंगे. जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस सहित अन्य शामिल हैं।  ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं। शीघ्र भर्ती के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी सक्षम बनाया गया है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: