नई दिल्ली: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के तुम कुरु में एशिया के सबसे बड़ी हेलीकाप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन कर देश को सौंपेंगे।
संत रविदास की जयंती आज, सीएम योगी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
बता दें कि रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक या फैक्ट्री 615 एकड़ में फैली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ग्रीन फील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री को देश की हेलीकॉप्टर संबंधित सभी जरूरतों का एक ही जगह समाधान उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है। खास बात यह है कि इसकी शुरुआत लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर से होगी एचएल कि 20 साल में 3 से 15 तक 1,000 से अधिक हेलीकॉप्टर बनाने की योजना है।