आई2यू2 की बैठक में शामिल होगे पीएम मोदी, जानिए किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा ?
दिल्ली : गुरुवार यानी 14 जुलाई को नए आई2यू2 समूह की बैठक होगी। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे।
भारत सरकार(Indian government) ने इससे पहले आई2यू2 नेताओं के आभासी शिखर सम्मेलन की घोषणा करते हुए कहा कि, यह समूह पानी, ऊर्जा, परिवहन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा जैसे 6 पारस्परिक रूप से पहचाने गए क्षेत्रों में संयुक्त निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए काम करेगा।
ये भी पढ़े :- केंद्र ने उत्तराखंड राज्य में नमामि गंगा परियोजना के तहत तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी
बता दें कि, पीएम मोदी(PM Modi) शिखर सम्मेलन में इस्राइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान(Mohamed bin Zayed Al Nahyan) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भाग लेंगे। पूर्व इस्राइली एनएसए मेजर जनरल याकोव अमिद्रोर ने फोरम की पहली उच्च स्तरीय बैठक से पहले कहा कि, नए आई2यू2 समूह का गठन एक ऐसा अहम विकास है। जहां भारत के साथ अमेरिकी साझेदारी गेम चेंजर साबित हो सकती है।