दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ”परीक्षा पे चर्चा” करेंगे पीएम मोदी, प्रदर्शनी का किया निरीक्षण
दिल्ली : आज राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हिस्सा लेने पहुंचे है। इस दौरान पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के 6वें संस्करण से संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इसके अलावा पीएम मोदी इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के करीब 102 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 2018 से हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम – परीक्षा पे चर्चा का यह छठा संस्करण है।
ये भी पढ़े :- Maharashtra : भिवंडी में इमारत का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा, मौके पर एक की मौत, इतने लोग जख्मी
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के माता-पिता और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगे और विद्यार्थियों को उनके सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने में उनकी मदद करेंगे।इस वर्ष 38 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा के लिए यह पंजीकरण कराया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है।शिक्षा मंत्रालय को छात्रों से 20 लाख से अधिक प्रश्न प्राप्त हुए हैं जो तनाव प्रबंधन, स्वास्थ्य तथा करियर पर आधारित हैं।