IndiaIndia - WorldTrending

कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे पीएम मोदी, इस समय नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ेंगे प्रधानमन्त्री

नेशनल डेस्क : पीएम मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे है। इस अवसर पर देश भर में अलग – अलग तरह से ख़ास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके चलते ही मध्य प्रदेश में आयोजित ख़ास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मध्य प्रदेश पहुंचे है। जहाँ पहुंच पीएम कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों को छोड़ेंगे।नामीबिया से आठ चीतों को लेकर विशेष मालवाहक विमान से ग्वालियर लाया गया। इसके बाद इन्हें चिनूक हेलीकॉप्टर से कीनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाया गया है।

कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंच गए हैं। अब से कुछ ही देर में नामीबिया से आए 8 चीतों को इस राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई शीर्ष नेता और अधिकारी मौजूद हैं।

– मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चिनूक हेलीकॉप्टर से आठ चीतों को उतारा गया है। पीएम मोदी कुछ ही देर में इन चीतों को राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेगें। पीएम मोदी भी नई दिल्ली से रवाना होकर ग्वालियर पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में राष्ट्रीय उद्यान पहुंचेगे।

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। ग्वालियर से वो श्योपुर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान जाएंगे। अपने 72वें जन्मदिन पर पीएम मोदी इस राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से भारत आए आठ चीतों को छोड़ेंगे।

ग्वालियर से विशेष हेलीकॉप्टरों से कूनो जाएंगे चीते

चीतों के स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब इन्हें ग्वालियर से विशेष हेलीकॉप्टरों से कूनो के लिए रवाना किए जाएगा। एयरफोर्स स्टेशन पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक शिफ्टिंग स्वास्थ्य परीक्षण लगभग पूर्ण हो चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 9.20 बजे नई दिल्ली से ग्वालियर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से केएनपी के लिए रवाना होंगे। जहां वह आज सुबह करीब 10.45 बजे चीतों को जंगल में छोड़ देंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: