
वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की शिरकत, शबद कीर्तन में लेंगे हिस्सा
दिल्ली : दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में ‘वीर बाल दिवस’ के कार्यक्रम का आयोजन में पीएम मोदी ने शिरकत की है। भारत सरकार सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबज़ादों, बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह और माता गुजरी के असाधारण साहस और बलिदान को याद करते हुए 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मना रही है। इस दिवस पर देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बारे में सूचना देते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘दिल्ली: PM मोदी ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा था कि, ”वीर बाल दिवस उसी दिन मनाया जाएगा, जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फटेह सिंह जी ने शहादत दी थी। इन दोनों महान पुरुषों ने धर्म के सिद्धांतों को छोड़ने की जगह मौत को गले से लगा लिया। हालांकि पीएम मोदी की इस घोषणा का कुछ सिख संगठनों ने विरोध भी किया है। उनका कहना है कि वीर बाल दिवस में साहिबजादों का जिक्र नहीं आता है”