IndiaIndia - WorldTrending

मंत्री दानिश अंसारी से मिले पीएम मोदी, बोले- पसमांदा समाज के लिए करें बेहतर कार्य

नई दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने पीएम को विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मंत्री दानिश अंसारी को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग भेंट की।

मंत्री दानिश अंसारी ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के मदरसों में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी एवं आगामी दिनों में होने वाले मदरसा स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता व अल्पसंख्यक रोजगार मेले के बारे में अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया। पीएम मोदी ने विभिन्न अल्पसंख्यक मसलों पर चर्चा करते हुए राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक समाज और नौजवानों के लिए बेहतर से बेहतर काम करने को कहा।

ये भी पढ़े :- राहुल गाँधी के सवालों का विदेश मंत्री ने दिया करारा जवाब, कहा – चीन के खिलाफ LAC पर अब तक की सबसे बड़ी तैनाती

पसमांदा समाज पर फोकस

पीएम मोदी ने मंत्री दानिश अंसारी से कहा कि जिस तरीके से सरकार ईमानदारी से सभी योजनाओं का सीधा लाभ अल्पसंख्यक समाज को दे रही है और उनका विकास हो रहा है, इसको आगे भी ऐसे ही जारी रखते हुए ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे पर ईमानदारी से काम करना है। खास तौर पर पसमांदा समाज के बारे में चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछड़ा पसमांदा समाज के बेहतर शिक्षा और रोजगार पर गंभीरता से कार्य करना है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: