IndiaIndia - WorldTrending

पीएम मोदी ने रोजगार मेले का किया शुभारम्भ, 75 हजार युवाओं को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर

नेशनल डेस्क :  पीएम मोदी ने शनिवार को रोजगार मेला का शुभारम्भ किया। आज पीएम मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले का आयोजन किया है। रोजगार मेले के इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थिति रहे। इस मौके पर 75 हजार लोगों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपा गया। पीएम मोदी ने कुछ महीनों पहले 10 लाख नौकरियां देने को कहा था और विभिन्न मंत्रालयों से अगले डेढ़ साल में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा था।

पीएम मोदी ने देश के 50 स्थानों पर युवाओं को एक साथ 75 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही आने वाले महीनों में यह संख्या 10 लाख हो जाएगी। इन सभी युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी मिलेगी। पीएम मोदी के इस अभियान से युवा भी खुश हैं और उनका कहना है कि सरकार के इस कदम से युवाओं का हौसला बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर आएंगे।

ये भी पढ़े :- सरयू आरती में शामिल होंगे पीएम मोदी, सीएम योगी ने बताया घाट पर कैसे हो रही तैयारियां …

रोजगार मेले के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा, “आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। बीते 8 वर्षों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है। ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं। ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के तहत देश के युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: