
अर्बन कॉन्क्लेव में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, पढ़ें ख़बर
पहले बिजली आती कम थी, जाती ज्यादा- पीएम मोदी
लखनऊ। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठापन में आयोजित न्यूत इंडिया अर्बन कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। अर्बन कॉन्क्लेव में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी| उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों प्रदेश की जनता के साथ कई भेदभाव देखने को मिलते रहे हैं। यूपी की संस्कृति का भी जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि यह राम कृष्ण की धरती है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/violence-against-women-can-be-stopped-by-5d-strategy-know-how/
पीएम मोदी ने कहा कि पहले बिजली आती कम थी, जाती ज्यादा थी। पहले नेताओं के कहने पर बिजली क्षेत्र विशेष में आती थी। सड़क, पानी जैसी कई समस्यों को प्रदेश ने देखा है। 2017 के बाद हुए बदलाव आम लोग पहचान रहे हैं। अब सबको बिजली मिलती है और समान बिजली मिलती है। योगी सरकार के प्रयास से सबको साथ लेकर विकास किए जा रहे हैं।
2014 के बाद कई सपनों को साकार किया: पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, पहले की सरकारों द्वारा कई लापरवाही देखने को मिलती थी, लेकिन अब 2014 के बाद लगातार कई सपनों को साकार किया गया है। लोगों के इसी सपने को पूरी करके इमारत को घर बनाने का काम सरकार ने किया है। सरकार ने घरों के निर्माण, डिजाइन से जुड़ी आजादी लाभार्थियों को दे दी। पहले इसके लिए कोई निर्धारित मानक नहीं था, लेकिन 2014 के बाद इसपर काम किया गया। जिसमें घर की साइज बढ़ाई गई, साथ ही पैसा सीधा गरीबों के खाते में जा रही है। पहले इसमें पारदर्शिता नहीं देखने को मिलती है। आज एक लाख करोड़ रुपये खाते में भेज दिए गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जो 2017 से पहले की सरकार थी, वह गरीबों के लिए घर नहीं बनाना चाहती थी। 18 हजार स्वीकृति मिली थी, लेकिन 2017 के पहले की सरकार ने 18 घर भी बनाकर नहीं दिए। पैसा था, सबसे रास्ता साफ था। लेकिन सरकार के पास विजन नहीं था। उन्होंने कहा कि योगी सरकार आने के बाद शहरी गरीबों को 9 लाख घर बनाकर दिए जा चुके हैं। साथ ही 14 लाख निर्माण के अलग-अलग चरणों में है।