पीएम मोदी ने इंटरपोल की 90वीं महासभा का किया उद्घाटन, बोले – विविधता-लोकतंत्र कायम रखने में भारत…
नेशनल डेस्क : दिल्ली के प्रगति मैदान में जारी इंटरपोल के 90वीं महासभा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि, विविधता और लोकतंत्र को कायम रखने में भारत दुनिया के लिए एक केस स्टडी है।
Delhi | At the 90th Interpol General Assembly, Prime Minister Narendra Modi releases the commemorative postal stamp and commemorative coins of Rs 100 denomination. pic.twitter.com/JhLN5P79hK
— ANI (@ANI) October 18, 2022
वहीं महासभा के उद्घाटन के दौरान पोस्टल स्टांप और 100 रुपये का सिक्का जारी किया। पीएम ने कहा कि, पिछले 99 सालों में इंटरपोल ने 195 देशों में विश्व स्तर पर पुलिस संगठनों को जोड़ा है। यह कानूनी ढांचे में अंतर के बावजूद है। वहीं भारतीय सैन्य बलों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि, संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में बहादुर लोगों को भेजने में शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक है। भारतीय पुलिस बल 900 से अधिक राष्ट्रीय और 10,000 राज्य कानूनों को लागू करता है।