पीएम मोदी ने किया महाकाल मंदिर के कॉरिडोर का उद्घाटन
भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है।
उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pmodi) ने महाकाल मंदिर(mahakal mandir) के कॉरिडोर (corridor) का उद्घाटन कर दिया है। इससे पहले उन्होंने महाकाल मंदिर में लंबी पूजा अर्चना की। बता दें कि महाकाल लोग गलियारा रुद्र सागर झील (rudrasagar jheel)के चारों ओर फैला है इसकी कुल लंबाई 900 मीटर की है। आपको बता दें कि उज्जैन स्थित मशहूर महाकालेश्वर मंदिर(mahakaleshwar mandir) के आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास प्रोजेक्ट के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है।
भारत ने अफ्रीका को दी मात, 2-1 से जीती सीरीज
गौरतलब है कि भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है। महाकाल कॉरिडोर का नाम अब श्री महाकाल लोक कर दिया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिवसीय दौरे के बाद इंदौर पहुंचे इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ थे।
आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का स्वागत किया। महाकाल लुक गलियारे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 850 करोड रुपए खर्च किए हैं।