
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में इतने मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन
लखनऊ। आज सोमवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से उत्तर प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया है। इन कॉलेजों का उद्घाटन सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, एटा, फतेहपुर, देवरिया, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में हुआ। “जिला/रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना” के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत आठ मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृत दी गयी थी। इसके अलावा जौनपुर में एक मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से संचालित करवा रही है। केंद्र प्रायोजित योजना के तहत पिछड़े जिलों को प्राथमिकता दी जाती है।
केंद्र इस योजना का यह है उद्देश्य
केंद्र द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य पेशेवरों की उपलब्धता बढ़ाना है। मेडिकल कॉलेजों के वितरण में मौजूदा भौगोलिक असमानताओं को दूर करना और जिला अस्पतालों के मौजूदा बुनियादी ढांचे का सफलतापूर्वक उपयोग करना है। वही यह योजना के 3 चरणों के तहत, देश भर में 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 63 मेडिकल कॉलेज पहले से ही काम कर रहे हैं।
योगी ने पीएम को दी बुद्ध की प्रतिमा भेंट
मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन के कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की है । वही पीएम ने राज्य के 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया।