
बरेली: मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन एलान के बाद बरेली में हाई अलर्ट
इतना ही नहीं पुलिस लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
बरेली: पैगंबर मोहम्मद को लेकर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 3 जून को कानपुर और 10 जून को प्रयागराज में हिंसा हुई। वही एक बार फिर आगामी 17 जून यानी जुम्मे के दिन मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर प्रदर्शन का ऐलान किया है। मौलाना ने इस प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों को भी बुलाया है। मुलाने के इस बयान के बाद बरेली जोन में पुलिस सतर्क हो गई है साथी बरेली जोन की खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई। बरेली पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाए हुए। इतना ही नहीं पुलिस लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
Weather: भीषण गर्मी का सितम जारी,मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट
बता दें कि तो फिर बजा के प्रदर्शन के लाने के बाद एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों और आयोजकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथी उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एडीजी ने यहां भी कहा कि पूरी बरेली जोन शाहजहांपुर पीलीभीत बदायूं संभल रामपुर अमरोहा मुरादाबाद और बिजनौर में धारा 144 लागू है। यदि यहां कोई बिना अनुमति के प्रदर्शन करता है तो उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
पिछले 72 घंटे से बोरवेल में फंसे राहुल को लेकर आई बड़ी अपडेट…
मौलाना तौकीर रजा का कहना है कि कार्यक्रम स्थगित नहीं होगा देहाती मिल्लत काउंसलिंग के अध्यक्ष मौलाना ने 11 जून को घोषणा की थी कि शुक्रवार 17 तारीख को जिले के मुसलमान अपनी पत्नी बच्चों के साथ इस्लामिया मैदान पहुंचे।