पीएम मोदी ने किया भुज स्मृति वन का उद्घाटन , भूपेंद्र पटेल रहे मौजूद
स्मृति वन 470 एकड़ में बनाया गया है इसमें 13000 लोगों के नाम लिखे गए हैं गुजरात में 2001 में अप्रैल में भूकंप के कारण इन लोगों ने
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के कच्छ जिले के भुज में ‘स्मृति वन’ स्मारक का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज में स्मृतिवन स्मारक का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे।
इस मेमोरियल में 2001 के भूकंप के दौरान जान गवाने वाले लगभग 13000 लोगों की याद में बनाया गया है इस वन में 13000 लोगों के नाम लिखे गए। भुज स्मृति वन उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। बता दें कि आगामी दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भुज में 'स्मृतिवन'-2001 भूकंप स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया। pic.twitter.com/NTRE7hiATr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2022
गौरतलब है कि स्मृति वन 470 एकड़ में बनाया गया है इसमें 13000 लोगों के नाम लिखे गए हैं गुजरात में 2001 में अप्रैल में भूकंप के कारण इन लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। भुज स्मृति वन में एक संग्रहालय भी बनाया गया है। इस संग्रहालय में गुजरात की सफलता की कहानियों को प्रदर्शित किया गया है इसके अलावा विभिन्न प्रकार की आपदाओं और आपदाओं के लिए भविष्य की तैयारी के बारे में सूचित किया गया है।
लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भुज में करीब 44 100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मैं सरदार सरोवर परियोजना की कच्ची शाखा नहर का उद्घाटन करेंगे या नहर कच्ची जिले के करीब 1000 गांवों और 10 कस्बों में सिंचाई सुविधाओं पेयजल उपलब्ध कराने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री मोदी सरहद डेयरी के नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग प्लांट के साथ क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, गांधीधाम में डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर और अंजार में बीरबल स्मारक समेत कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
शाम को भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष में गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे गुजरात के हंसल पुर में सुजुकी मोटर गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल के बैटरी मैन्युफैक्चरिंग सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे साथी यहीं से वे हरियाणा के गोल खोड़ा में मारुति सुजुकी की आगामी मैन्युफैक्चरिंग सुविधा की भी नींव रखेंगे।